
गोरखपुर। झंगहा थाना क्षेत्र के मोतीराम अड्डा स्थित कोईरान टोला में शुक्रवार सुबह एक खौफनाक हत्याकांड ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। मानसिक रूप से अस्वस्थ बताए जा रहे एक युवक ने अपने ही दादा, दादी और दादा के भाई की फावड़े से हत्या कर दी। यही नहीं, उसने घर में बंधी भैंस पर भी जानलेवा हमला किया। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में इस्तेमाल किए गए फावड़े को भी बरामद कर लिया।