जौनपुर। डॉक्टर लाल पैथ लैब की ओर से 30 नवम्बर दिन शनिवार और एक दिसंबर दिन रविवार को बदलापुर में स्वास्थ्य मेला लगेगा। इसमें विशेषज्ञ डॉक्टर फ्री में आपके स्वास्थ्य की जांच करेंगे। मेले में जनरल फिजिशियन और नेत्ररोग विशेषज्ञ रहेंगे।
डॉक्टर लाल पैथ लैब ग्रामीण फिट पैकेज के तहत मात्र 150 रुपए में आपकी जांच होगी। इसके तहत 620 रुपए की जांच मात्र 150 रूपए में हो जाएगी, जिसमें शुगर, किडनी, लिवर, हृदय एवमं CBC की जांच होगी। इसके अलावा फुल बॉडी चेकअप पर भारी छूट मिलेगी जिसमें 1350 रुपए की जांच मात्र 500 रुपए में हो जाएगी। 2500 की जांच 1000 तथा 4800 की जांच मात्र 1500 रुपए में होगी। इन सुविधाओं का लाभ उठाना है तो आना नहीं भूलें 30 नवंबर एवं एक दिसंबर दिन शनिवार एवम रविवार को। यह मेला सल्तनत बहादुर इंटर कालेज बदलापुर में लगेगा।