
गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की चतुर्थ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता गुरु गोरक्षनाथ सेवा संस्थान के उपाध्यक्ष प्रोफेसर यूपी सिंह ने की।
इस अवसर पर केंद्र के प्रभारी व महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के सदस्य डॉ. एसपी सिंह, आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय, अयोध्या के निदेशक प्रसार डॉ. आरबी सिंह, भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी के निदेशक डॉ. नागेंद्र राय, डॉ. विकास, संयुक्त कृषि निदेशक गोरखपुर मंडल अरविंद कुमार सिंह, डीडीएम नाबार्ड दीप्ति पंत सहित जिले के कृषि से संबंधित विभागों के अधिकारी, किसान उत्पादक संगठन के अध्यक्ष और स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।
बैठक में केंद्र के प्रगति प्रतिवेदन और अगले वर्ष की कार्य योजना की प्रस्तुति डॉ. आरके सिंह द्वारा की गई। प्रस्तुति के बाद निदेशकों, वैज्ञानिकों और अधिकारियों ने केंद्र के कार्यों की सराहना की तथा कार्य योजना को और बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। ये सुझाव अगले वर्ष की कार्य योजना में शामिल किए जाएंगे, जिसके आधार पर शोध, प्रशिक्षण, प्रदर्शन और अन्य गतिविधियां संचालित होंगी।बैठक में केंद्र की ओर से डॉ. अजीत श्रीवास्तव, डॉ. संदीप उपाध्याय, डॉ. विवेक सिंह, डॉ. अवनीश सिंह, डॉ. श्वेता सिंह, जितेंद्र सिंह, शुभम पांडे, आशीष सिंह और गौरव सिंह भी मौजूद रहे। यह बैठक कृषि क्षेत्र में नवाचार और विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।