
वरुणा प्रवाह न्यूज नेटवर्क, बदलापुर (जौनपुर)।
राणा सांगा को गद्दार कहे जाने पर अखंड राजपुताना सेवासंघ के कार्यकर्तावो का ग़ुस्सा फूट पड़ा। बुधवार शाम को उन्होंने विधान सभा क्षेत्र सचिव ठाकुर सत्यम सिह के नेतृत्व बदलापुर चौराहे पर उनके पुतले को जूतों से पीटा, उसके बाद दहन किया।

ठाकुर सत्यम सिंह ने कहा कि वोट पाने की राजनीति के चलते एक वर्ग विशेष का तुष्टिकरण हो रहा है। जिस महान योद्धा ने मुगलों के आक्रमण के चलते अपने शरीर पर 80 घाव झेले, उसे गद्दार कहना बहुत ही पीड़ा दे रहा है। ऐसे अपशब्द कहने की समाजवादी पार्टी की परम्परा रही है। इसलिए वह एक धर्म विशेष की खुशामदी करने में लगी रहती है। यही कारण है कि लोग मुलायम सिंह यादव को मुल्ला मुलायम कहते थे। अब यही काम अखिलेश यादव के संरक्षण में हो रहा है और औरंगजेब का महिमा मंडन कर देश के सपूतों का अपमान किया जा रहा है। मेवाड़ के योद्धा के खिलाफ बयान देकर देश की जनता ही नहीं पूरे देश का अपमान किया जा रहा है। इसके लिए सपा सांसद पर कार्रवाई की जानी चाहिए तथा सपा मुखिया अखिलेश यादव को माफी मांगनी चाहिए।
इस दौरान लोगों ने देश के गद्दारों को—, अखिलेश यादव मुर्दाबाद सहित कई अन्य नारे लगाए। सत्यम के नेतृत्व में आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में मिथिलेश सिंह, अंकित सिंह, अजय सिंह, राहुल सिंह, रमेश सिंह, गौरव सिंह, प्रमोद, शिवम, अंकित, नरसिंह, शुभम, विनोद, मनोज सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।