
लखनऊ मेट्रो का दूसरा चरण 2025 में शुरू होगा। इसमें चारबाग से बसंतकुंज तक 11.098 किमी लंबी लाइन का निर्माण किया जाएगा। इस फेज में 12 मेट्रो स्टेशन बनेंगे, जिनमें सात भूमिगत और पांच एलिवेटेड होंगे। ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के लिए 5081 करोड़ रुपये की लागत और पांच साल का समय निर्धारित है। नया मार्ग चारबाग रेलवे स्टेशन से गौतमबुद्ध मार्ग, अमीनाबाद, पांडेगंज होते हुए बसंतकुंज तक जाएगा।