
सहजनवां (गोरखपुर)। गीडा थाना क्षेत्र में स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा में 14वां दीक्षांत समारोह हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलपति प्रो जेपी पाण्डेय, अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल एवं निदेशक डॉ एनके सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया। प्रबन्धतंत्र ने मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र एवं स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया। दीक्षांत समारोह की शुरुआत संस्थान के कुलसचिव डॉ एसके पाण्डेय के नेतृत्व में विद्वत परिषद् की शोभायात्रा से हुई।
इसमें सत्र 2023-24 में उत्तीर्ण विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं को उपाधि, मेडल एवं नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर फार्मेसी के निदेशक डॉ पीडी पाण्डा, प्रो. गोविंद पाण्डेय, इंजीनियर जेबी राय, डॉ पीके मिश्रा, पावनेश कुमार, डॉ आरपी सिंह, डॉ निधि गुप्ता, डॉ एके श्रीवास्तव, डॉ एआर त्रिपाठी, डॉ आरएल श्रीवास्तव, कुलसचिव डॉ एसके पाण्डेय, डॉ मनोज कुमार मिश्रा, उप-कुलसचिव के एन प्रसाद, दीप्ती ओझा, सहित संस्थान के सभी शिक्षकगण एवं समस्त छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।