रुद्रपुर/उत्तराखंड। जय सस्पेंशन सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड ने शनिवार को रुद्रपुर के टांडा वन क्षेत्र की स्लम बस्ती और शहर में सड़क किनारे ठिठुरते रहने लोगों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन कर 300 कंबल बांटे। कंपनी के प्लांट प्रमुख संजय कपूर ने कहा कि कंबल वितरण का उद्देश्य सर्दियों के मौसम में गरीब, प्रवासी और झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को राहत प्रदान करना हु।
कंपनी के सीएसआर अधिकारी विपिन सिंह ने बताया कि जय सस्पेंशन सिस्टम ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में भी काम कर रही है। कंपनी ने पत्थरचट्टा और खेड़ा के प्राथमिक विद्यालयों को गोद लिया है, जहां शिक्षण वातावरण को सुधारने और बच्चों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है। कार्यक्रम में एक लाभार्थी रुकसाना ने भावुक होकर कहा कि ठंड में कंबल की बहुत जरूरत होती है। यह कंबल हमें सर्दी से बचाने में मदद करेगा। उन्होंने कंपनी को धन्यवाद दिया। जबकि मुन्नी बाई नामकी दूसरी लाभार्थी
ने उनकी तकलीफों को समझने के लिए कंपनी का आभार जताया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय पार्षद राजेश कुमार,कंपनी के अधिकारी अनिल भारद्वाज, सुरेश जोशी, सैयद सुनैफ, देवेंद्र गौर सहित बड़ी संख्या में लोग ऊ रहे।