रुद्रपुर (उत्तराखंड)। जय सस्पेंशन सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के सीएसआर विभाग ने गुरुवार को पंतनगर क्षेत्र के गवर्नमेंट प्राथमिक स्कूल खेड़ा में विद्यार्थियों को खेलकूद का सामान भेंट किया। कंपनी अपने सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत स्कूलों में खेलकूद, शिक्षा तथा अन्य गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए लंबे समय से इस तरह के कार्य कर रही है।
इस अवसर पर कंपनी के प्लांट प्रमुख संजय कपूर ने बताया कि उनका उद्देश्य बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ खेलकूद के माध्यम से उनके शारीरिक और मानसिक विकास को भी बढ़ावा देने में सहयोग देना है। वह चाहते हैं कि बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी उत्कृष्टता प्राप्त करें और वह अपने राज्य और देश का नाम रोशन करें।
कंपनी के अधिकारी विपिन सिंह बताते हैं कि जय सस्पेंशन लंबे समय से ग्रामीण सरकारी स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने में योगदान दे रही है। पिछले वर्ष पत्थरचट्टा प्राथमिक स्कूल के भवन का जीर्णोद्धार करवाया गया था। इस वर्ष खेड़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय को भी गोद लेकर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं। दो अस्थायी शिक्षकों की नियुक्ति की है ताकि शिक्षा स्तर की गुणवत्ता को बढ़ाया जा सके। उन्होंने बताया कि कंपनी ने दोनों स्कूलों में 700 डेंटल किट भी बांटी है। कंपनी हर तिमाही बच्चों को यह डेंटल किट बांटती रहती है जिससे विद्यार्थियों में स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती रहे।
प्राथमिक विद्यालय पत्थरचट्टा ओर खेड़ा के मुख्याध्यापक रामचंद्र व मुकुल अरोड़ा कंपनी के कार्यों से प्रभावित रहे। उन्होंने सराहना करते हुए कहा कि जय सस्पेंशन सिस्टम्स का सहयोग हमारे बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में सहायक सिद्ध हो रहा है। बच्चों की पढ़ाई और खेलकूद में रुचि बढ़ने से उनकी उपस्थिति और शैक्षिक प्रदर्शन सुधार हो रहा है।