
बरेली। सुपीरियर ग्रुप की नवनिर्मित इकाई सुपीरियर पॉलीमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का लोकार्पण राज्यपाल मनोज सिन्हा के हाथों मंगलवार को संपन्न हुआ। इस दौरान सुपीरियर ग्रुप के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल तथा वाइस चेयरमैन विशाल अग्रवाल उपस्थित रहे।

आतिथ्य परिचय ग्रुप के सीएचआरओ डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने दिया, जबकि कम्पनी की प्रगति और नीति नियमों के बारे में सीईओ आशीष शेट्टी ने जानकारी दी। मुख्य अतिथि ने कंपनी को धन्यवाद दिया और कहा कि “हम आपके पिता जी को जानते हैं। वह एक बहुत ही सरल व्यक्तिव के इंसान थे। राज्यसभा सांसद के तौर पर उनका कार्यकाल सबको याद है।”
बतौर विशिष्ट अतिथि औद्योगिक कमिश्नर विक्रमजीत सिंह, निदेशक फैक्ट्री अरुण मन्हास और कठुआ डिप्टी कमिश्नर राजेश मन्हास की उपस्थिति रही। विशिष्ट अतिथियों ने एक स्वर में कंपनी की तारीफ की और कहा कि सुपीरियर ग्रुप ने जिस तेजी से यहां निवेश किया और कम समय में अपनी इकाई को स्थापित किया यह अपने आप में मिशाल है। सुपीरियर ग्रुप के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के प्रति आभार प्रकट करते हुए बताया कि सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की यात्रा सन 1989 से शुरू होकर निरंतर तेज गति से देश की अर्थव्यवस्था में अपना सम्पूर्ण योगदान दे रही है। आज हम जम्मू की पावन भूमि पर नवनिर्मित इकाई सुपीरियर पॉलिमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को जोड़ रहे हैं और इस इकाई के निर्माण लागत 85 करोड़ रुपए अनुमानित है। इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तकरीबन दो सौ लोगों को रोजगार मिलेगा। यह सिर्फ एक नए उद्योग की शुरुआत नहीं है, बल्कि हमारे समूह की एक नई यात्रा, एक नया जुड़ाव और एक नई उम्मीद का आग़ाज़ है। सुपीरियर ग्रुप ऑफ़ इंडस्ट्रीज़ ने पिछले कुछ वर्षों में तेज़ गति से विकास किया है। आज भारतवर्ष में छह इकाइयां पांच राज्यों में संचालित हो रही हैं। हम सदैव ग्राहकों के हित में और उनको सर्विस की भावना से कार्य करते है। लाभ अर्जन हमारे लिए सेकेंडरी है। इसी के चलते हमारे उत्पाद हर कसौटी पर खरे उतरते हैं और ग्राहकों के बीच में लोकप्रिय हैं। यह सफलता संयुक्त मेहनत, प्रतिबद्धता और टीम भावना का परिणाम है। हम सिर्फ कारोबार नहीं कर रहे— हम एक विश्वास खड़ा कर रहे हैं, एक सपना साकार कर रहे हैं—जिसमें उद्योग, पर्यावरण और समाज साथ-साथ आगे बढ़ें। इसके साथ ही उन्होंने सभी से आह्वान किया कि आइए, इस नई शुरुआत के साथ हम एक नई ऊर्जा, नया उत्साह और नई जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ें। हमारा उद्देश्य सिर्फ विस्तार नहीं है — हमारा उद्देश्य है गुणवत्ता, विश्वास और भविष्य निर्माण है।
वाइस चेयरमैन विशाल अग्रवाल ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों के प्रति आभार जताया। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने उपराज्यपाल को ग्रुप के बारे में विस्तार से समझाया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष तकनीकी संजय सेठ, सीएफओ सुबोध वर्मा , एचआर मैनेजर एहसान चौधरी, एचआर ऑफिसर साक्षी वैश्य, सुरक्षा अधिकारी माधव के साथ सैकड़ों की संख्या में अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।