जौनपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में कला, क्राफ्ट तथा पपेट्री की प्रतियोगिता हुई। इस दौरान उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि मनुष्य कला के माध्यम से अपने विचारों की व्यक्त करता है। कला सभी विषयों की जननी है। पपेट्री के माध्यम से बच्चे बड़ी आसानी से सीख सकते हैं। प्रतियोगिता के संयोजक राजकुमार ने कहा कि कला, क्राफ्ट एवं पपेट्री के माध्यम से शैक्षिक सामग्री को विकसित करने के कौशल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शिक्षक प्रतियोगिता का आयोजन करते हैं।
प्रतियोगिता में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने कक्षा वार, विषय वार लर्निंग आउटकम को ध्यान में रखकर कला, क्राफ्ट एवं पपेट्री का निर्माण कर दिखाया। निर्णायक मंडल मडियाहूं डिग्री कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुजीत कुमार पटेल, जितेन्द्र कुमार पाल, विवेक कुमार प्रजापति रहे। चयन समिति ने प्राथमिक स्तर की भाषा में लईक अहमद, गणित विषय में आशीष कुमार पांडेय और उच्च प्राथमिक विद्यालय से गणित विषय में सन्तोष कुमार, विज्ञान में मनीषी श्रीवास्तव तथा सामाजिक विज्ञान में सुप्रिया श्रीवास्तव का चयन किया । चयनित शिक्षकों का नाम एस.सी.ई.आर.टी के लिए भेजा जाएगा। कार्यक्रम में सहयोग के लिए प्रवक्ता धर्मेन्द्र कुमार शर्मा, नवीन कुमार सिंह, ए.आर.पी डा. ओम प्रकाश गुप्त, ह्यूमाना के सदस्य भी उपस्थित रहे।