जौनपुर। क्रीड़ा अधिकारी डॉ अतुल सिन्हा ने बताया कि इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम सिद्दीकपुर में भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित प्रदेश स्तरीय महिला वॉलीबाल एवं खो-खो प्रतियोगिता का फाइनल 27 दिसम्बर हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन के चलते राष्ट्रीय शोक की घोषणा हो गई जिससे खिलाड़ियों में शोक फैल गया और मैच सादगीपूर्ण ढंग से खेला गया।
अधिकारी, खिलाड़ी, टीम मैनेजर और निर्णायक ने दो मिनट का मौन रखकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर वॉलीबाल व खो-खो के विजेता, उप विजेता एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को बिना किसी समारोह के पुरस्कृत किया गया।
आज खेले गये मैच का विवरण इस प्रकार है- वॉलीबाल में सेमी फाइनल का पहला मैच गोरखपुर और लखनऊ के मध्य खेला गया जिसमें लखनऊ की टीम (2-1) 25-22, 25-18 एवं 25-16 अंक से विजेता हुई। सेमी फाइनल का दूसरा मैच कानपुर और आजमगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें आजमगढ़ की टीम (2-0) 25-13, 25-02 अंक से विजेता रही। फाइनल मैच लखनऊ बनाम आजमगढ़ के मध्य हुआ जिसमें लखनऊ की टीम 3-2) 25-16, 12-25, 25-10, 26-24 व 15-07 अंक से विजेता रही। आजमगढ़ की टीम की अना रिजवी का प्रदर्शन बेहतरीन रहा तथा लखनऊ की टीम खुशबू रावत ने अच्छा प्रदर्शन किया। गोरखपुर की टीम ने उक्त प्रतियोगिता में कानपुर मण्डल की टीम को (2-0) 25-14, 25-23 के अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
खो-खो में प्रथम सेमीफाइनल का पहला मैच वाराणसी एवं देवीपाटन के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी की टीम 12 अंको से विजयी हुई। दूसरा सेमीफाइनल मैच लखनऊ एवं गोरखपुर के मध्य खेला गया जिसमें गोरखपुर की टीम 12 अंक से विजयी हुई। तीसरे स्थान के लिए खेले गये मैच में देवीपाटन एवं लखनऊ़ के मध्य खेला गया जिसमें देवीपाटन की टीम 16 अंकों से विजेता हुई। फाइनल मुकाबला वाराणसी एवं गोरखपुर के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी की टीम 08 अंक से विजेता होकर खिताब पर कब्जा किया। तीसरे स्थान पर देवीपाटन की मण्डल की टीम अपना स्थान पक्का किया।