मऊ। विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े पर जन जागरूकता रैली निकाली गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नंदकुमार ने सीएमओ ऑफिस प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान जिला अस्पताल, सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों ,स्वास्थ्य उपकेंद्र और आयुष्मान आरोग्य मंदिर (हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर) पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसमें परिवार सीमित रखने के बारे में दंपतियों को जागरूक किया गया।
सीएमओ ऑफिस परिसर से निकाली गई रैली जिला महिला अस्पताल होते हुए बस स्टैंड पर जा कर समाप्त हुई। इस दौरान सारथी वाहन ने लोगों को परिवार नियोजन के लिए जागरूक किया। सीएमओ डॉ नंदकुमार ने कहा की परिवार की खुशहाली, शिक्षा, स्वास्थ्य और तरक्की तभी संभव है जब परिवार सीमित होगा। आज के समय में संतुलन बनाए रखने के लिए जनसंख्या स्थिरीकरण की ज्यादा जरूरत है। वहीं एसीएमओ फैमिली प्लानिंग डॉ बीके यादव ने कहा कि समुदाय में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता लाने के लिए दो चरणों में परिवार नियोजन पखवाड़ा मनाया जा रहा है इसके पहले चरण में 27 जून से 10 जुलाई तक दंपति संपर्क पखवाड़ा मनाया गया जिसके बाद अब अगला चरण में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा 11 जुलाई 2014 से 31 जुलाई 2024 तक चलेगा।
एसीएमओ आर. एन सिंह ने बताया कि इस पखवाड़े में प्राइवेट हॉस्पिटल एवं फॉक्सी संस्था भी अपना अहम योगदान दे रही है।
आज यूपीटीएसयू एवं पीएसआई इंडिया के सहयोग से सीएमओ ऑफिस परिसर में एक सिग्नेचर कैंपियन का भी आयोजन किया गया
इस कार्यक्रम में डॉ वकील अली , मंडलीय शहरी स्वास्थ्य सलाहकार सुरेश कुमार , मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक डॉ देव नाथ, मंडलीय एफपीएलएमआईएस मैनेजर आशीष त्रिपाठी जिला कार्यक्रम प्रबंधक रविंदर नाथ , कम्यूनिटी प्रोसेस मैनेजर संतोष सिंह, अरविन्द कुमार वर्मा – डी०इ०आई०सी० मेनेजर , पीएसआई इंडिया के केवल सिंह सिसोदिया, मोहम्मद शरीफ – जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ, जिला कॉर्डिनेटर देवेंद्र प्रताप , दुर्गा प्रताप सिंह, बबलू कुमार , सौरभ साहनी , अभिषेक शर्मा अर्बन की सभी आशा ,एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं पीएसआई इंडिया से प्रियंका सिंह, मौजूद रहे।