
नौतनवां (महराजगंज)। नौतनवां नगर के वार्ड नम्बर छह बाल्मीकि यक्ष नगर स्थित प्राचीन श्रीराम जानकी मंदिर (मर्चाहे बाबा की कुटी) के जीर्णोद्धार के लिये शासन से दो करोड़ रुपए स्वीकृति हुए हैं।
यह बात नगर पालिका परिषद नौतनवां के चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी ने एक प्रेस वार्ता कही। उन्होंने बताया कि कस्बे के प्राचीन श्रीराम जानकी मंदिर (मर्चाहे बाबा की कुटी) के जीणोद्धार के लिये शासन से दो करोड़ रुपए की स्वीकृत मिली है। इससे मंदिर में धर्मशाला, सड़क, शुद्ध पेयजल सहित अन्य सौंदर्यीकरण होगा। इसके लिए चेयरमैन तथा अधिशासी अधिकारी ने मंदिर परिसर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। इसके लिये उन्होंने मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री और क्षेत्रीय विधायक को धन्यवाद दिया। मौके पर सभासद धर्मात्मा जायसवाल, अनिल जायसवाल, राहुल, सुरेन्द्र बहादुर जायसवाल,संजय पाठक, किशोर गुप्ता, गौतम जोशी आदि उपस्थित रहे।