
गोरखपुर। बहुजन समाज पार्टी के मंडल स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी एवं मुख्य मंडल प्रभारी नौशाद अली ने कहा कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती ही हम सब की मात्र ऐसी नेता हैं जो मान्यवर कांशीराम के पद चिह्नों पर चल रही हैं। उन्होंने कभी भी अपने नात-रिश्तेदार, भाई-बहन या परिवारवाद को महत्व नहीं दिया। उनका संपूर्ण जीवन बहुजन समाज का है। बसपा पार्टी के हित के सिवाय कोई भी गलत करता पाया जाता है तो उसे बाहर करने में एक भी सेकंड नहीं लगाती हैं। हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है कि उनके आदेशों का अक्षरशः पालन करें।
अध्यक्षता कर रहे डॉ विजय प्रताप ने कहा हमें जिला कमेटी, विधानसभा क्षेत्र कमेटी, सेक्टर कमेटी और बूथ कमेटी पूर्ण रूप से गठित करनी है, क्योंकि इसी के बलबूते हम चुनाव लड़ सकते हैं। जो पदाधिकारी या कार्यकर्ता, अपनी जिम्मेदारियां को सही तरीके से नहीं कर पाता है तो उसके स्थान पर दूसरे को मौका दिया जाए। कार्यकर्ता किसी के जेब का या किसी के परिवार का नहीं होना चाहिए। पार्टी सर्वोपरि है।
विशिष्ट अतिथि रामसूरत चौधरी ने कहा बहुजन समाज के जो लोग पूरी निष्ठा से कार्य करते हैं तो पार्टी उन्हें आगे बढ़ने का मौका देगी। यह बहन जी का संदेश है। इसके लिए सभी लोग अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को समझें और पूरी निष्ठा से कार्य करें। आने वाला समय बसपा का है।
मंडल प्रभारी कमलेश कुमार गौतम ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री कहते हैं कि हम गरीब हैं लेकिन भाजपा के शासनकाल में गरीब, वंचित और दलित समाज के लोग सबसे ज्यादा प्रताड़ित हुए हैं। आने वाला समय बसपा का है।
बतौर विशिष्ट अतिथि मंडल प्रभारी इंद्र राम साहब व मंडल प्रभारी कमलेश प्रसाद मौजूद रहे। संचालन मंडल प्रभारी सुरेश कुमार गौतम ने किया बैठक में जिला अध्यक्ष ऋषि कपूर, नारद राव, अंबरीश कुमार, रमेश कुमार, हरि प्रकाश निषाद, तबारक हुसैन, अमित चंद्र गौतम, दीपक कुमार, परमेश्वर शर्मा, शशि पाल कुमार, एजाज अहमद, ज्ञान प्रकाश सिंह, राम मिलन निराला, अशोक कुमार, सुशील कुमार, पार्वती देवी, सत्येंद्र कुमार, अनिल प्रताप बौद्ध, रामू भारती, महानंद गौतम, रामू प्रसाद, संगम, सुभाष चंद्र शर्मा, डॉ सुदर्शन, कमरुल हसन, विपिन, नागेन्द्र, भवनाथ राय सहित सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।