
महाराजगंज। भारतीय जनता पार्टी के दूसरी बार नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय ने पांच कालिदास मार्ग लखनऊ स्थित आवास पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उनके प्रति आभार प्रकट किया। जिलाध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद उन्हें पुष्प गुच्छ देकर कर उनके प्रति आभार प्रकट किया। नव नियुक्त जिला अध्यक्ष ने अपने लखनऊ प्रवास के दौरान पार्टी के विभिन्न नेताओं से मिलने का सिलसिला जारी रखा है। लोगों से मिलकर उन्हें जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर आभार प्रकट कर रहे हैं।