
बदलापुर (जौनपुर)। अब बदलापुर क्षेत्र से भी बैडमिंटन, वालीबॉल, हैंडबॉल, कुश्ती, बास्केटबाल, कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, जूडो आदि क्षेत्रों में प्रतिभाएं तराशी जाएंगी। इसके लिए हरिहरपुर गांव में रेलवे क्रासिंग के पास ढाई एकड़ भूमि में इनडोर खेल स्टेडियम बनेगा, जिसके लिए छह करोड़ 46 लाख के सापेक्ष तीन करोड़ 23 लाख रुपए की प्रथम किस्त जारी कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश में तहसील स्तर के प्रथम इनडोर स्टेडियम का निर्माण बदलापुर तहसील के ग्राम हरिहरपुर में किया जाएगा। बदलापुर विधानसभा क्षेत्र में खेल स्टेडियम नहीं होने से ग्रामीणांचल में किसी प्रकार के अच्छे खेलों का आयोजन नहीं हो पाता था। इसके चलते ही विधानसभा क्षेत्र बदलापुर के गांव हरिहरपुर में पुराने एनएच 56 के किनारे रेलवे क्रासिंग के पास ढाई एकड़ चिह्नित भूमि में इनडोर खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में बैडमिंटन, वालीबॉल, हैंडबॉल, कुश्ती, बास्केटबाल, कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, जूडो जैसे खेलों को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही समस्त इनडोर खेलों का आयोजन हो सकेगा। इसमें पवेलियन, बास्केटबाल मैदान, क्रिकेट पिच के साथ ही रनिंग ट्रैक और वाकिंग एरिया भी बनाया जाएगा। इस स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए कुशल प्रशिक्षक भी मौजूद रहेंगे। खेल के लिए रिंग, कोर्ट आदि के साथ ही बेहतर प्रकाश की व्यवस्था और साथ ही चेंजिंग रूम और पेयजल के लिए वाटर कूलर आदि की भी व्यवस्था होगी।
निर्माण के लिए छह करोड़ 46 लाख के सापेक्ष तीन करोड़ 23 लाख रुपए की प्रथम किस्त जारी करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के युवाओं खिलाड़ियों को हर जरुरी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल और युवा कल्याण विभाग गिरीश चंद्र यादव को बदलापुर के विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ह्रदय से धन्यवाद दिया है और आभार जताया है।