मऊ। छठ की पूर्व संध्या पर ब्रह्मस्थान मंदिर के (प्राइवेट टैक्सी स्टैंड) ब्रह्मसरोवर तट पर गंगा समग्र और सेवाभारती की ओर से गंगा आरती का आयोजन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। लोगों ने गंगा की आरती उतारी और उनकी अविरलता बनाए रखने का संकल्प लिया। उनकी साफ-सफाई और आस-पास के क्षेत्रों में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए जागरूक किया।
गंगा समग्र के जिला प्रमुख/संयोजक श्रीनिवास राय ने बताया कि गंगा समग्र, गंगा एवं अन्य सहायक नदियों की अविरलता और निर्मलता के लिए समर्पित संगठन है। आप सब उससे जुड़ कर इस पुनीत कार्य में सहयोग प्रदान कर सकते है। इसमें आप अपने स्थान पर निम्न कार्य कर सकते हैं–
- अपने आसपास की नदी या गांव के तालाब पर साप्ताहिक गंगा आरती करें।
- पास की छोटी नदी और तालाब को कब्जामुक्त कराकर उसे गहरा करवाएं और उसके किनारे पेड़-पौधे लगायें।
- अपने गांव और मोहल्ले में प्लास्टिक व अन्य प्रकार के कचरे को एकत्रित करने के लिए किसी पात्र की व्यवस्था करें, जिससे की वह जल स्रोत में न जाए क्योंकि बरसात में यह सब बहकर गंगा और उसकी सहायक नदियों और तालाबों में ही जाते है। आज गंगा जी, उन 10 नदियों में आती है जिनके माध्यम से समुद्र में प्लास्टिक कचरा 93% पहुंचता है।
- खेतों में यूरिया और डाई डालने के कारण विभिन्न जल स्रोतों में नाइट्रोजन और पोटाश पहुंच रहा है जिससे जलकुंभी बढ़ रही है और बरसात में बह कर वह गंगा में आती है। अतः सभी लोग जैविक खेती को प्रोत्साहन दें।
गंगा समग्र मऊ के विधि प्रमुख रुद्र प्रताप कहा कि गंगा हमारी मां हैं। हम सभी उनकी संतान/पुत्र हैं। आइये गंगा के अतीत के गौरव को वापस लाया जाए। इसके लिए गंगा समग्र क ई प्रयास कर रहा है जो कि निम्न हैं–
*गंगा को साफ़ रखने के लिए लोगों को जागरूक करना पौधे लगाना
*गंगा किनारे जैविक खेती को बढ़ावा देना
*नदियों से अवैध उत्खनन पर रोक लगाना
*गंगा को मां का दर्जा देकर उसे भारत के जीवन और संस्कृति का अभिन्न अंग माना जाना
*अगली पीढ़ी की सभ्यता और संस्कृति को बेहतर बनाना
गंगा नदी के संरक्षण, प्रदूषण को कम करने, और कायाकल्प के लिए दुनिया भर में उपलब्ध सर्वोत्तम ज्ञान और संसाधनों का इस्तेमाल करने का प्रयास किया जाता है,जिससे कि लोगों की मन:स्थिति में मां गंगा की अविरल और निर्मल छवि बने। लोग इस आरती के माध्यम से जनपद स्तर के नदी/ पोखरों/व तालबों में आरती की शुरुआत करें, जिससे की आरती के साथ-साथ स्वच्छता और साफ-सफाई के प्रति अपनी खुद की जिम्मेदारी को समझें और अपने स्थानीय स्तर पर अपना योगदान करें।
इस आरती में श्री ब्रह्मा बाबा फाउंडेशन के
अध्यक्ष एड. सुनील पांडे, मंत्री एड. राकेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष राजू सिंह उर्फ गुड्डू, रवि चौबे,अमरेंद्र सिंह, विकाश सिंह, संतोष यादव, दिव्य प्रकाश राय, विकाश पाण्डेय, पप्पू यादव,रविकांत यादव, मंगलेश सिंह, क्रांति मिश्रा, रविकांत सिंह, पवन पाण्डेय, अभय सिंह, संजय सिंह, अमित शर्मा,
वही गंगा समग्र मऊ के पदाधिकारी संरक्षक जयप्रकाश जयप्रकाश तिवारी, आरती प्रमुख भुआल यादव, तालाब प्रमुख मथुरा प्रसाद,जल निकास प्रमुख सच्चिदानंद शर्मा और उनके बुलाए गए अतिथियों में प्रशांत रत्नम सिंह, विवेक सिंह, डॉ संजय सिंह(शारदा नारायण अस्पताल), अजय राय, नरेंद्रनाथ राय, कंचन तिवारी, रमाशंकर यादव, ज्योति सिंह, अनीता सिंह समेत आदि लोग मौजूद रहे।