
महराजगंज। 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे है। इसे लेकर महराजगंज की पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता तैयारी की है। वैलेंटाइन डे पर शरारती तत्व, मनचले किस्म के लोग सार्वजनिक जगहों पर अश्लीलता न कर सकें, इसको लेकर पुलिस और एंटी रोमियो स्क्वायड टीम की पिकनिक स्पॉट, होटल-रेस्टोरेंट, स्कूल-कॉलेज पर सख्त नजर है। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया वैलेंटाइन डे को लेकर सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने थानों के संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी कैमरे से नजर रखने के निर्देश दिए हैं। दोपहिया वाहन तेजी से चलाने वालों पर भी नजर रहेगी।
बाइट : सोमेंद्र मीणा पुलिस अधीक्षक महराजगंज