1जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने कहा कि विश्व योग दिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए विश्वविद्यालय विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों के साथ ही आम लोगों को जागरूक कर रहा है। नियमित योग करने तथा प्रदेश का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल कराने के लिए राजभवन की ओर से ऑनलाइन शपथ दिलाई जा रही है। राजभवन ने इसके लिए ऑनलाइन एक लिंक जनरेट किया है। साथ ही क्यूआर कोड भी दिया है। दोनों में से किसी भी माध्यम से शपथ ली जा सकती है। यह औऑनलाइन लिंक 18 जून तक सक्रिय रहेगा।
उन्होंने कहा कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक संघ के प्रतिनिधि, कर्मचारी संघ के पदाधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक और कार्यक्रम अधिकारी, रोवर्स/रेंजर्स से जुड़े संयोजक और शिक्षक, एनसीसी के संयोजक तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से जौनपुर और गाजीपुर के लोगों को ऑनलाइन योग की शपथ दिलाई जा रही है।
उन्होंने गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उत्तर प्रदेश का नाम दर्ज कराने की लोगों से अपील की। उन्होंने सभी नागरिकों, शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियो, पुरातन छात्रों, अधिवक्ताओं, व्यापारियों तथा जनपद के आमलोगों से ऑनलाइन शपथ लेने की अपील की। उन्होंने इस पूरी मुहिम में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के योगदान को बढ़ाने में लोगों का सहयोग मांगा।
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल लगातार सक्रिय हैं। इसके लिए राजभवन की ओर से प्रदेश के 34 राज्य विश्वविद्यालयों के माध्यम से विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के साथ ही आमलोगों को योग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
ऐसे ले सकते हैं ऑनलाइन शपथ: इसके लिये नीचे दिये गये लिंक को क्लिक कर विश्वद्यालय के नाम में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर सेलेक्ट कर शपथ ग्रहण कर सकते हैं।
https://rajbhawanyogapledge.in/
कुलपति प्रो.वंदना सिंह ने जौनपुर और गाजीपुर के लोगों से अपील है कि अंतिम तिथि का इंतजार न करते हुए अपना शपथ लें और प्रदेश में अपने जनपद के विश्वविद्यालय को प्रथम आने में अपना अमूल्य योगदान अवश्य दें।