12 साल की उम्र में गाजियाबाद से गायब हुआ राजू 30 साल बाद अपने परिवार से मिला। अपहरण के बाद उसे राजस्थान के जैसलमेर ले जाया गया, जहां उसे भेड़-बकरियां चराने पर मजबूर किया गया। हाल ही में कुछ लोगों की मदद से वह भागकर गाजियाबाद लौटा। पुलिस और परिवार ने मिलकर राजू को पहचान लिया। मां ने उसके तिल और सिर के निशान से उसे पहचाना। 30 साल बाद परिवार से मिलते ही भावुक माहौल बन गया।