
सहजनवां )गोरखपुर)। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश के निर्देश पर राम सूरज प्रसाद को सहजनवां तहसील का नायब तहसीलदार बनाया गया। उन्होंने सहजनवां तहसील मुख्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला। इसके बाद उन्होंने तहसील में अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से औपचारिक मुलाकात की और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के निर्बाध क्रियान्वयन तथा पीड़ितों को त्वरित एवं निष्पक्ष न्याय का भरोसा दिलाया। कार्यभार संभाले जाने पर बड़ी संख्या में तहसील के अधिवक्ताओं, गणमान्य जनों, राजस्व निरीक्षक, हलका लेखपाल और अधिकारियों ने प्रसन्नता जताई है।