गोरखपुर: गोरखपुर के चौरी चौरा थाना क्षेत्र के मौनहा गौनर निवासी श्री रामसूचित यादव का निधन बीती रात दिल का दौरा पड़ने से हो गया। परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रामसूचित यादव एक मिलनसार व्यक्ति थे। वे यूपी पुलिस में एसआई के पद से सिद्धार्थनगर से कुछ साल पहले सेवानिवृत्त हुए थे। उनके निधन से परिवार, रिश्तेदारों और शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई है।
श्री रामसूचित यादव का अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे राजघाट में किया जाएगा।