मऊ। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर होने वाले विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम घोषित किया है। इसके अनुसार समस्त मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन 29 अक्टूबर को किया जाएगा। 29 अक्टूबर 2024 से 28 नवंबर 2024 तक दावे/आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। आयोग द्वारा उक्त अवधि में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटो के साथ पदाभिहित स्थानों पर दावे/आपत्तियां प्राप्त करने के लिए कुल चार विशेष अभियान की तिथियां, जिसमें 09 नवंबर, 10 नवंबर, 23 नवंबर एवं 24 नवंबर 2024 को निर्धारित की गई हैं। उन्होंने बताया कि विशेष अभियान की तिथियों को छोड़कर शेष दिनों में भी बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर सत्यापन का कार्य किया जाएगा। बीएलओ द्वारा भी घर-घर सत्यापन के दौरान आश्रयहीन, घुमंतू, बंधुआ मजदूर, विकलांग आदि व्यक्तियों का पात्रतानुसार मतदाता सूची में शामिल किए जाने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं या पूर्ण कर चुके हैं तथा अभी तक उनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं हुआ है वे अपना आवेदन फार्म 6 पर प्रस्तुत कर मतदाता सूची में नाम दर्ज करा सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील किया कि पुरुष मतदाताओं के साथ-साथ महिला मतदाताओं की संख्या भी बढ़ाने में सहयोग करें। उन्होंने मुख्य रूप से मतदाताओं के लिए बताया कि मतदाता अपने मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करके भी अपना नाम मतदाता सूची में देख सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर आलेख्य के प्रकाशन पर मतदाताओं का विवरण जिसमें जनपद में कुल पुरुष मतदाता 902507 एवं कुल महिला मतदाता 805004 तथा अन्य 56 इस प्रकार कुल 1707567 मतदाता हैं। इसके अलावा जेंडर रेसियो 892, ई0पी0 रेसियो 64.24 प्रतिशत तथा 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 31082, दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 10923 एवं 100 प्लस आयु वर्ग के मतदाता 320, सर्विस मतदाताओं की संख्या 4818 तथा जनपद में कुल मतदेय स्थल की संख्या 1772 एवं मतदान केंद्र की संख्या 913 है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम की जन सामान्य की जानकारी एवं शिकायतों के निस्तारण हेतु डिस्ट्रिक्ट कॉल सेंटर की स्थापना की गई है जिसका नंबर 0547-2970009 है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार ही समस्त गतिविधियों को संपन्न कराया जाएगा। निर्वाचन आयोग द्वारा तिथि निर्धारित की गई है, उन तिथियां पर अपने बूथ पर उपस्थित होकर निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के कार्यों में सहयोग करें।
बैठक के दौरान रामधनी चौहान समाजवादी पार्टी, राजविजय एवं जयप्रकाश बहुजन समाज पार्टी, रामकरन यादव भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी, उमेश चंद्र भारतीय जनता पार्टी, विक्रांत सिंह आप पार्टी, रमेश सिंह एवं सुजीत सिंह अपना दल पार्टी, उप जिलाधिकारी सदर अशोक कुमार, उप जिलाधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना हेमंत चौधरी, उप जिलाधिकारी घोसी राजेश अग्रवाल, उप जिलाधिकारी मधुबन अखिलेश सिंह यादव एवं भागवत दिन वरिष्ठ सहायक निर्वाचन से उपस्थित रहे।