गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच कालिदास मार्ग लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर 6 दिसंबर को सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने हाल ही में संभल में हुई घटना को लेकर विशेष सतर्कता बढ़ाने का निर्देश दिया। इस बार 6 दिसंबर शुक्रवार को पड़ रहा है और उस दिन जुम्मे की नमाज अदा की जाती है। इसलिए सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए फील्ड में रहें और रात्रि गस्त बढ़ा दें। योगी ने कहा कि स्थानीय जरूरतों को देखते हुए सभी प्रयास किए जाएं। शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कड़ाई से पेश आएं। माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ पूरी कठोरता बरतें। अवैध गतिविधियों में संलिप्त सभी अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जाए। अफवाह फैलाने वाले अराजक तत्वों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मंडलायुक्त सभागार में एडीजी जोन डॉक्टर के एस प्रताप कुमार मंडलायुक्त अनिल ढींगरा डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर आनंद कुलकर्णी जिला अधिकारी कृष्ण करुणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल सीडीओ संजय कुमार मीना अपर आयुक्त कुंवर बहादुर सिंह एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी सीएमओ आशुतोष दुबे सहित एसडीएम गण व संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।