जौनपुर। उप जिला मजिस्ट्रेट बदलापुर संतबीर सिंह ने अवगत बताया कि 01/02 जुलाई 2024 की रात्रि में थाना क्षेत्र बदलापुर में अपराधियों से पुलिस मुठभेड़ में सुमित कुमार सिंह उर्फ मोनू चवन्नी पुत्र उदय प्रताप सिंह, निवासी ग्राम नरई इमिलिया, थाना सराय लखन्सी, जनपद मऊ की मृत्यु के कारणों की मजिस्ट्रीयल जांच जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर दिनांक 04 जुलाई 2024 के क्रम में निर्गत अपर जिला मजिस्ट्रेट (वित्त एवं राजस्व) जौनपुर के 05 जुलाई 2024 के अनुपालन में उप जिला मजिस्ट्रेट द्वारा की जा रही है। इसमें बयान/साक्ष्य के लिए 10 नवम्बर 2024 तारीख नियत की जाती है। उपर्युक्त मजिस्ट्रीयल जांच के सम्बन्ध में अवगत कराया जाता है कि यदि किसी व्यक्ति को कोई साक्ष्य प्रस्तुत करना हो अथवा अपना बयान दर्ज कराना हो, तो वह नियत तिथि 10 नवम्बर 2024 के पूर्व किसी भी कार्य दिवस में उप जिला मजिस्ट्रेट बदलापुर, जौनपुर के कार्यालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकता है।
———-
जिला सूचना कार्यालय द्वारा