
वरुणा प्रवाह न्यूज नेटवर्क धर्मापुर (जौनपुर)।
खंड विकास अधिकारी कृष्ण मोहन यादव की अध्यक्षता में ब्लॉक टास्क फोर्स (बीटीएफ) की बैठक हुई, जिसमें एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलने वाले दस्तक अभियान के तहत बीते अक्टूबर माह 2024 के प्रशिक्षण और उसके फीडबैक पर चर्चा की गई। यूनिसेफ से शाहिद अली ने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत करते हुए क्षेत्र की समस्याओं से खंड विकास अधिकारी को अवगत कराया।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज गौतम ने डेंगू, मलेरिया, टीबी आदि बीमारियों के बारे में बताया। उन्होंने इन क्षेत्रों में त्वरित एंटी लारवा का छिड़काव करने, झाड़ियों की कटाई करने तथा नालियों की सफाई के लिए निर्देशित किया। एआरओ ने एएनसी फैसिलिटी, टीकाकरण, वैब परिवार, जो कि टीकाकरण से इनकार करते हैं या झिझकते हैं, उन बच्चों का टीकाकरण कराने की कोशिशों के बारे में विचार किया। बैठक में विभागीय ब्लॉक स्तरीय सभी अधिकारी उपस्थित रहे।