मऊ। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नदवल में कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम के तहत कैरियर मेला लगा। इसमें बच्चों ने कैरियर हब कक्ष बनाया जिसका उद्घाटन घोसी की थाना प्रभारी रुचि सोनी ने किया।
बच्चों ने चार्ट और मॉडल के माध्यम से बताया कि हाईस्कूल के बाद यदि उन्हें बैंकिंग क्षेत्र में जाना है तो कॉमर्स, मेडिकल क्षेत्र में जाने के लिए जीव विज्ञान, आईटी सेक्टर में जाने के लिए बीएससी तथा सिविल सर्विस में जाने के लिए किसी भी वर्ग से स्नातक कर तैयारी कर जाया जा सकता है।
सब इंस्पेक्टर रूचि सोनी ने बताया कि सुरक्षा और न्याय में जाने के लिए भारतीय पुलिस सेवा का चयन कर सकते हैं। उच्च प्राथमिक विद्यालय नदवल के प्रधानाध्यापक दयाशंकर यादव ने उदाहरण देकर बताया कि कैरियर का चयन अपनी इच्छा अनुसार करना चाहिए। कैरियर बनाने के लिए साधन से ज्यादा जरूरी संकल्प है। दृढ़ संकल्प से ही लक्ष्य की प्राप्ति हो सकती है।
कार्यक्रम का समापन स्थानीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुन्ना प्रसाद ने किया। कार्यक्रम में पुलिस विभाग, शिक्षा एवं अन्य विभागों के विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं का कैरियर के बारे में मार्गदर्शन किया।