मऊ। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जनपद में तंबाकू मुक्त युवा अभियान का शुभारंभ हुआ। अभियान का शुभारंभ सिटी मजिस्ट्रेट विजेंद्र कुमार ने तालीमुद्दीन इंटर कॉलेज परिसर में फीता काटकर और हस्ताक्षर अभियान चलाकर किया।
जिले के लगभग समस्त विद्यालयों, ग्राम सभाओं व अन्य प्रतिष्ठानों को तंबाकू मुक्त घोषित करने के उद्देश्य से यह जागरूकता कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट ने बच्चों को अपने सपने साकार करने के लिए तम्बाकू जैसी धूम्रपान की चीजों के सेवन से दूर रहने की अपील की। साथ ही इस मुहिम में सहयोग के लिए कहा। उन्होंने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं। स्वस्थ शरीर से स्वस्थ देश का विकास होगा।
सिटी मजिस्ट्रेट ने उपस्थित बच्चों और शिक्षकों को तंबाकू का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई। एडिशनल सीएमओ डा संजय गुप्ता ने तंबाकू के सेवन से होने वाले कैंसर व अन्य गैर संचारी बीमारियों के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि इस तंबाकू मुक्त युवा अभियान में जनपद के 800 विद्यालयों और 300 ग्राम पंचायत को तंबाकू मुक्त घोषित करने का लक्ष्य रखा गया है। पुलिस विभाग तथा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की ओर से एनफोर्समेंट गतिविधियों का आयोजन प्रस्तावित है।
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिले के सलाहकार डा अश्विनी कुमार सिंह ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष लगभग 10 लाख लोग तंबाकू के सेवन से अकाल मृत्यु का शिकार हो जाते हैं। प्रतिदिन 5500 युवा तंबाकू का उपयोग शुरू करते हैं जिससे कि आने वाले समाज से स्वस्थ समाज की संरचना करना दुर्लभ होता है। तंबाकू के सेवन से श्वसन रोग, मुख रोग एवं आहार नाल के कैंसर जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
सहयोगी संस्था उत्तर प्रदेश हेल्थ वॉलंटरी से आए हुए दिलीप कुमार पांडे ने तंबाकू एवं धूम्रपान पर किए गए हुए सर्वे का डाटा प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि विश्व में सबसे ज्यादा तंबाकू का उपयोग हमारे देश भारत में होता है। राज्य स्तर पर सबसे ज्यादा तंबाकू का उपयोग उत्तर प्रदेश में किया जाता है।
वीरेंद्र कुमार काउंसलर जिला अस्पताल ने बताया कि कोई भी व्यक्ति या उसका परिजन धूम्रपान एवं तंबाकू छोड़ना चाहता है तो उसके लिए जिला अस्पताल में निशुल्क परामर्श की सुविधा है। डॉक्टर की सलाह पर कुछ दवाइयां का भी प्रावधान है ।
जिला विद्यालय निरीक्षक ऑफिस के चंद्र प्रकाश ने बताया कि समस्त विद्यालयों में इस प्रकार के कार्यक्रम को पूरा करने के लिए हमारा विभाग पूरा समन्वय बनाकर चलेगा ।
तालीमुद्दीन इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल मोहम्मद मजहर ने बच्चों से अपने अभिभावकों तक अभियान को पहुंचाने की अपील की। शिक्षक मो० फैजल सर ने बच्चों से तम्बाकू सेवन से दूर रहने की अपील की।
इस कार्यक्रम खंड शिक्षा अधिकारी शहरी क्षेत्र सियाराम , तालीमुद्दीन इंटर कॉलेज के समस्त अध्यापक, फूड एंड सेफ्टी विभाग से देवेंद्र यादव, तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ से लक्ष्मीकांत दुबे, सतीश एवं विद्यालय के समस्त विद्यार्थी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।