जौनपुर। जेसीज चौराहे पर स्थित देव हास्पिटल में 31 दिसंबर 2024 तथा एक जनवरी 2025 को फ्री मेडिकल कैंप लगेगा। इसमें 31 तारीख को एचबी1एसी, 120 दिन का शुगर एवरेज, डायबिटिक न्यूरोपैथी, लिपिड प्रोफाइल आदि जांचें होंगी। साथ ही न्यूरोपैथी का भी कैंप लगेगा। इसमें तरह-तरह की जांचें नि: शुल्क होंगी।
देव हास्पिटल संचालक डॉ हर्ष विक्रम सिंह ने बताया कि कैम्प में डायबिटीज के मरीजों को डाइट चार्ट समझा कर दवा दी जाएगी। गरीब मरीजों के लिए दवा नि: शुल्क होगी। अन्य बीमारियों में भी दवा के साथ-साथ सही खानपान के बारे में बताया जाएगा। यह भी बताया जाएगा कि इलाज में जांच का क्या महत्व होता है? डायबिटीज़ के मरीजों के लिए यह जानना जरूरी है कि उनके हिमोग्लोबिन में चिपके हुए ग्लूकोज मालीक्यूलेक्स कितने हैं? जब यह पता चलता है कि 90 दिन में कितने तथा 120 दिन में कितना ग्लूकोज मालीक्यूलेक्स चिपके हैं तो इससे ही शरीर में शुगर के एवरेज का पता लगेगा। लिक्विड प्रोफाइल की भी जांच होगी क्योंकि ठंड के मौसम में खून गाढ़ा होता है। खून गाढ़ा होने से तमाम तरह की दिक्कतें होती हैं। इस बात को भी अच्छी तरह से समझाया जाएगा। न्यूरोपैथी की जांच के दौरान उससे संबंधित जानकारी दी जाएगी। जैसे कुछ मरीज के पैर झनझनाने लगते हैं, उन्हें यह सब शुगर की जटिलता की वजह से होता है। नशों में शुगर की कोटिंग होने से पैर झनझनाता है।