
सोनौली (महराजगंज)। नेपाल सीमा से सटे सोनौली कोतवाली के नवागत प्रभारी कोतवाल उप निरीक्षक अजीत प्रताप सिंह ने गुरुवार को कार्यभार संभाला।
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जनता के सहयोग से अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाया जाएगा। महिला संबंधी अपराधों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी।
थाना प्रभारी अजीत प्रताप सिंह ने स्पष्ट किया कि नेपाल-भारत सीमा पर हर प्रकार की राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को सख्ती से रोका जाएगा। मादक पदार्थों की तस्करी पर जनता के सहयोग से पूर्ण नियंत्रण लगाया जाएगा। सीमा पर सतर्कता बढ़ाकर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी।
सोनौली कस्बे में बढ़ती ट्रैफिक समस्या और जाम की स्थिति को लेकर भी उन्होंने ठोस कदम उठाने की बात कही। ई-रिक्शा चालकों की अनियंत्रित गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए विशेष अभियान चलाने को कहा। उन्होंने चेतावनी दी कि कस्बे में अराजकता फैलाने वाले व्यक्तियों और अपराधी मानसिकता के लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवागत थाना प्रभारी ने थाने के सभी पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की और परिचय प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने अपनी कार्ययोजना साझा करते हुए टीम वर्क के तहत अपराध नियंत्रण और जनसुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात कही।
थाना प्रभारी ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी अपराध की सूचना तत्काल पुलिस को दें। पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों पर शिकंजा कसेगी। उन्होंने कहा कि जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और अपराधियों में भय का माहौल बनाना ही उनका मुख्य लक्ष्य है।