
महराजगंज। जिलाधिकारी अनुनय झा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने आने वाले रामनवमी और नवरात्रि त्योहार के मद्देनजर बृजमनगंज थाना क्षेत्र के लेहड़ा मंदिर में दर्शन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही संबंधित लोगों को आवश्यक निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने मंदिर में यातायात रूट के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था और अन्य इंतजामों की जानकारी ली। उन्होंने मंदिर में दर्शन के लिए पुरुष व महिलाओं के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने बीडीओ और ईओ बृजमनगंज को मंदिर परिसर और आसपास पर्याप्त साफ–सफाई करने के लिए कहा। ईओ बृजमनगंज को मोबाइल शौचालय और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने मंदिर मार्ग पर अतिक्रमण हटवाने का निर्देश दिया, ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं होने पाए।
पुलिस अधीक्षक ने पार्किंग, बैरिकेडिंग को लेकर सीओ फरेंदा को आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने मंदिर में भीड़भाड़ वाले दिनों में महिला सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम करने को कहा। निरीक्षण के दौरान एसडीएम फरेंदा मुकेश सिंह, सीओ फरेंदा अनिरुद्ध कुमार, बीडीओ बृजमनगंज सच्चिदानंद शुक्ला के साथ ही अन्य अधिकारी मौजूद रहे।