जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में प्रयागराज में होने वाले महाकुम्भ 2025 को ध्यान में रखते हुए कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई।
जिलाधिकारी ने प्रयागराज की तरफ जाने वाले सभी राजमार्गों पर स्थित पेट्रोल पम्प के मालिकों को अपने पेट्रोल पम्प पर तीर्थयात्रियों के लिए स्वच्छ पेयजल, स्वच्छ शौचालय, कम्बल आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
उन्होंने पेट्रोल पम्प पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों और उनके परिवारजनों का प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना तथा जीवन ज्योति बीमा योजना में उनका बीमा अवश्य करवाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही पम्पों पर महाकुम्भ 2025 के प्रचार-प्रसार, यात्रियों के स्वागत स्लोगन सहित अन्य होर्डिंग लगवाने के लिए निर्देशित किया। वहीं पम्प मालिकों ने तीर्थयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जरूरी इंतजाम करने का आश्वासन दिया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, जिला पूर्ति अधिकारी संतोष विक्रम शाही, जनपद के समस्त पेट्रोल पम्प मालिक, पेट्रोल पम्प यूनियन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, आईओसीएल (पेट्रोलियम) के विक्रय प्रबन्धक रूपेश सिंह एवं मुकेश कुमार, बीपीसीएल (पेट्रोलियम) के विक्रय प्रबन्धक अजय कोड़ा, एचपीसीएल (पेट्रोलियम) के विक्रय प्रबन्धक सौरभ शुक्ला, आईओसीएल (एलपीजी) विक्रय प्रबन्धक रामराज, बीपीसीएल (एलपीजी) के विक्रय प्रबन्धक प्रमोद कुमार, एचपीसीएल (एलपीजी) विक्रय प्रबन्धक अरूण कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।