जौनपुर। जिला उद्यान अधिकारी ने अवगत कराया है कि आलू व मटर के बाद अब उद्यान विभाग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओ के तहत निःशुल्क सब्जी बीज का वितरण किया जायेगा।
एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत 125 हे0 में संकर शाकभाजी का लक्ष्य जनपद को प्राप्त है। कृषको को संकर शाकभाजी बीज के निःशुल्क वितरण हेतु निदेशालय द्वारा इम्पैनल्ड कंपनियो का स्टाल/मेला पूर्व में लगाया गया था। कृषकों द्वारा चयनित कंपनियो के बीज उपलब्ध है। इच्छुक कृषक विभाग से सम्पर्क कर पंजीकरण कराकर टमाटर, फूलगोभी, पत्तागोभी व शिमला मिर्च के बीज प्राप्त कर सकते है। पंजीकरण हेतु आवश्यक अभिलेख- खतौनी, आधार कार्ड, बैक पासबुक की फोटोकापी व 01 फोटो देना अनिवार्य है। अनुसूचित जाति/जनजाति के कृषकों हेतु संचालित राज्य सेक्टर योजनान्तर्गत कृषकों को टमाटर, मसाला मिर्च, शिमला मिर्च, करैला, लौकी का बीज वितरण हुतु उपलब्ध है। विभाग पंजीकरण कराकर प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर बीज प्राप्त कर सकते है।