जौनपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में बच्चों की टीबी रोकने के लिए एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला हुई। इसका आयोजन वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर ने किया जिसमें स्टेट ट्रेनर डॉ अचल सिंह, डॉ ममता, डॉ अरविंद कुमार, डॉ राम नगीना राम ने बच्चों के टीबी से बारे में पूरी जानकारी दी।
बतौर मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने सभी से बच्चों की टीबी के बारे में जानकारी लेकर उसे आगे बढ़ाने के लिए कहा। उन्होंने बच्चों को टीबी से बचने के लिए सभी उपाय अपनाने की सलाह दी। अध्यक्षता कर रहे जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राकेश सिंह ने रेफरल को चार प्रतिशत से बढ़कर 10 प्रतिशत करने का आह्वान दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों में टीबी खतरनाक ले सकती हैं। उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विशाल सिंह एवं डॉ अशोक कुमार ने टीबी को रोकने के लिए बच्चों की जांच करवाने का सुझाव दिया। सफल संचालन जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुशील अग्रहरी ने किया। कार्यशाला में राजीव श्रीवास्तव , रोहित कुमार शर्मा, नंद किशोर शर्मा, वीरेंद्र कुमार, सनी सोनी, आशीष कुमार सहित सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे ।