
गोरखपुर। गोला के ब्लाक सभागार में गुरुवार को समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय ‘हमारा आंगन हमारे बच्चे’ उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख गोला कुसुमावती देवी, खंड शिक्षा अधिकारी उदय शंकर राय तथा शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्जवलित कर किया। विशिष्ट अतिथि गोला के खंड विकास अधिकारी दिवाकर सिंह ने कहा कि हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में प्रारंभिक भाषा एवं गणितीय दक्षता को विकसित करना है। जिससे वह न केवल पढ़ने-लिखने और गणना करने में सक्षम बन सकें बल्कि आत्मविश्वास और रचनात्मकता के साथ सीखने की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी भी कर सकें। आयोजक खंड शिक्षा अधिकारी गोला उदय शंकर राय ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि शिक्षक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मिलकर बच्चों को इस प्रकार शिक्षा दें जिससे उनका उत्साह बना रहे क्योंकि उनका भविष्य संवारने की हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। इसके पूर्व कार्यकम के विभिन्न विषयों पर डॉ विपिन मिश्र, अमित राय, रवींद्र नाथ यादव, रवि प्रताप, विजय लक्ष्मी राय ने भी अपने विचार रखे।
संचालन गोला के एआरपी राम नयन शुक्ल ने किया। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष काशी नाथ तिवारी, मंत्री प्रेम प्रकाश सिंह, जिला कार्य समिति के सदस्य मनोज सिंह अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष हरे कृष्ण दुबे, रणधीर सिंह, एआरपी गोला विपिन मिश्र, पर्यवेक्षक विद्यावती देवी, रंजना पांडेय, अनिल मिश्र, मिथिलेश राय, विनोद सिंह, अनुज चौधरी, ताबिश इमाम, प्रदीप मिश्र, मनीष पाठक, सुशील दुबे, हरिकेश सिंह, सुनील यादव, नयनिश पटेल, प्रभेश प्रताप सिंह, कमलेश प्रसाद, मुकेश राय, रागिनी सिंह, रीता सोनकर, पप्पू कुमार, अवनीश कुमार, आशीष कुमार, देवी प्रसाद, शैलेन्द्र, संतोष यादव, अमीर हुसैन, राजेश यादव, राजन मल्ल सहित आदि लोग मौजूद रहे।
पुरस्कृत छात्र छात्राएं :
एनएमएमएस प्रतियोगी परीक्षा में पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय मदरिया के साहिल प्रजापति, अभिषेक मौर्य, रत्नेश पासवान, कंपोजिट विद्यालय विमुटी के आलोक निषाद, अंजनी जायसवाल, कंपोजिट विद्यालय दुरई के प्रिंस यादव, उच्च प्रा वि रानीपुर की संगिनी कुमारी, विद्याज्ञान प्रतियोगी परीक्षा के लिए प्राथमिक विद्यालय आनंदगढ़ की छात्र कु यांशी पुरस्कृत हुई। तीनों ब्लॉक के दसों संकुल के तीस बाल वाटिका एवं बीस निपुण छात्र छात्राओं के साथ सराहनीय शिक्षण कार्य के लिए परनई उर्फ अर्जुन पूरा के शिक्षा मित्र शैलेन्द्र कुमार एवं भवजीत पुर की शिक्षा मित्र आशा देवी को सम्मानित किया गया।