
गोरखपुर। पुलिस टीम ने तिहरे हत्याकांड के मामले में आरोपी रामदयाल मौर्या को गिरफ्तार कर लिया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
28 फरवरी को आरोपी ने परिवार के तीन सदस्यों की फावड़े से मारकर हत्या कर दी थी जिसकी तहरीर के आधार पर स्थानीय थाना पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
गिरफ्तार आरोपी राम दयाल मौर्या पुत्र विजय बहादुर मौर्या निवासी मोतीराम अड्डा कोईरान टोला थाना झंगहा जनपद गोरखपुर का निवासी है। उस पर झंगहा थाने में भारतीय न्याय संहिता की 96/2025 धारा 103(1), 325 के तहत मामला दर्ज है। उसके पास से घटना में प्रयुक्त एक अदद फावड़ा और एक अदद कुल्हाड़ी बरामद की गई।
गिरफ्तारी की टीम में प्रभारी निरीक्षक जयंत कुमार सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश कुमार यादव, उप निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, उप निरीक्षक दीपक गुप्ता, कांस्टेबल मोहित सिंह, कांस्टेबल राजीत यादव, कांस्टेबल अमित यादव थे।