
गोरखपुर। यूको बैंक के 83वें स्थापना दिवस पर पार्क रोड स्थित मुख्य शाखा पर शानदार कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
यूको बैंक गोरखपुर की मुख्य शाखा की शाखा प्रबंधक रंजीता नायक ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि यूको बैंक भारत सरकार का ही एक उपक्रम है। इसकी स्थापना घनश्याम दास बिड़ला ने 1943 में की थी जिसे आगे चलकर राष्ट्रीयकृत किया गया। स्थापना दिवस पर मातृ आंचल सेवा संस्थान की ओर से बैंककर्मियों और ग्राहकों ने रक्तदान किया। गोरखपुर के महापौर मंगेश श्रीवास्तव के साथ ही आईएमए गोरखपुर के अध्यक्ष तथा शाही ग्लोबल हास्पिटल के निदेशक डॉ शिवशंकर शाही की उपस्थिति में रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र बांटा गया। इसी दौरान यूको बैंक ने जरूरतमंदों को कंबल दिए जबकि शाही ग्लोबल हास्पिटल की ओर से मरीजों की जांच नि: शुल्क की गई।
महापौर तथा डॉ शाही के साथ ही पुष्पलता सिंह ‘अम्मा’, यूको बैंक के अयोध्या आंचल के मुख्य प्रबंधक इंद्रजीत सुमन, वरिष्ठ प्रबंधक देवेन्द्र गुप्ता ने सहकर्मियों, ग्राहकों और स्टाफ को उत्साहित कर शुभकामनाएं दीं।
यूको बैंक गोरखपुर की शाखा प्रबंधक रंजीता मिश्रा, प्रवीण कुमार राव, इंद्रजीत आदि स्टाफ के लोगों ने सबका आभार जताया। साथ ही बैंक के ध्येय वाक्य ‘सम्मान आपके विश्वास का’ को सफल बनाने के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के माध्यम से ग्राहकों और समाज के प्रति समर्पण की बचनबद्धता को दोहराया।