मऊ। यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मऊ के निदेशक कुमार गौरव ने बताया कि भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देशन में मऊ जनपद के अग्रणी बैंक यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ग्रामीण युवाओं को यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) परदहा, मऊ में विभिन्न व्यवसाय के लिए स्वरोजगारोन्मुख प्रशिक्षण निःशुल्क देता है। इसमें प्रशिक्षण, प्रैक्टिकल, स्टेशनरी, भोजन इत्यादि सब कुछ पूर्णतया निःशुल्क है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के लिए मऊ जनपद के ग्रामीण क्षेत्र के निवासी जिनकी आयु सीमा 18-45 वर्ष हो, इसमें भी गरीबी रेखा के नीचे (बीपीएल) को वरीयता ट्रेड के अनुसार दी जायेगी। यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में संचालित किये जाने वाले मुख्य प्रशिक्षण जिसमें 10 दिवसीय मशरूम उत्पादन, डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कम्पोस्ट, बकरी पालन, मुर्गीपालन, मत्स्य पालन, मोमबत्ती निर्माण, अगरबत्ती निर्माण, पेपर कवर लिफाफा एवं फ़ाइल् बनाना फ़ास्ट फूड स्टाल, पापड़ आचार मसाला पाउडर उद्यमी एवं 13 दिवसीय कृषि उद्यमी, कॉस्टयूम ज्वेलरी, जूट प्रोडक्ट, सॉफ्ट टॉय, 30 दिवसीय सिलाई, ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट, इलेक्ट्रिक मोटर रिबाइंडिंग एवं रिपेयर, हाउस वायरिंग, ए.सी. फ्रिज रिपेयर होम अप्लाएंस सर्विस, कम्प्यूटराइज्ड एकाउंटिंग इत्यादि प्रशिक्षण दिए जाते हैं।
संस्थान में अभी 10 दिवसीय बकरी पालन एवं 13 दिवसीय जूट प्रोडक्ट उद्यमी का प्रशिक्षण चल रहा है। साथ हीं जून माह में 10 जून से पापड़, अचार एवं मसाला पाउडर उद्यमी, 12 जून से सॉफ्ट टॉय, 18 जून से अगरबत्ती इत्यादि कोर्स प्रस्तावित है ।
विस्तृत जानकारी एवं प्रशिक्षण हेतु यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI), परदहा मऊ निकट परदहा ब्लाक अथवा निम्नलिखित मोबाईल नंबर पर संपर्क करें ।
मोबाइल नंबर 9793154919,
9125711033, इसके अलावा आवेदन फॉर्म जिला सूचना कार्यालय विकास भवन मऊ से भी नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं।