
गोरखपुर। बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष ऋषि कपूर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को एसएसपी से मुलाकात की।

उन्हें बताया कि बसपा कार्यकर्ता कुन्दन कुमार की महावीर छपरा में फर्नीचर की छोटी सी दुकान है। नौ फरवरी को बेलीपार थाने के कुछ पुलिसकर्मियों ने उन्हें बेवजह थाने में बंद कर पिटाई की। उन्होंने पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में बांसगांव से पूर्व प्रत्याशी राम नयन आजाद, सुरेश भारती, ओम नारायण पांडे, राधेश्याम भारती, जयकार प्रसाद, पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेन्द्र बौद्ध, धीरेन्द्र प्रताप, जिला पंचायत सदस्य मिन्टू भाई, रामू भारती, मयंक आजाद, शशिपाल, लक्ष्मण राणा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।