जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध विभाग के बी.बी.ए. के छात्रों का औद्योगिक भ्रमण के दूसरे दिन शुक्रवार को छात्रों को हरियाणा के मानेसर एवं बहादुरगढ़ के औद्योगिक इकाइयों का भ्रमण कराया गया l
गुडगाँव के मानेसर औद्योगिक सम्पदा में स्थित प्रेसिशन मेटल्स एंड प्रेफाब सैलूशन्स में छात्रों को शीट मेंटल पार्ट्स का निर्माण की प्रक्रिया के बारे में बताया गया l आई.एस.आई.9001-2015 प्रमाणित कंपनी सी. एन. सी. लेज़र कट एवं प्रेस वेल्डड तकनीक से प्री- इंजीनियर्ड मेंटल बिल्डिंग, इंडस्ट्रियल शेड्स एवं माल गोदाम का निर्माण करती है l कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) नुरुल होदा ने कहा कि उच्च गुणवत्ता से ही ग्राहक को संतुष्ट किया जा सकता है l शून्य त्रुटि सहनशीलता एवं जस्ट इन टाइम सिद्धांत से कंपनी का उत्पाद बेहतरीन बनाने में मदद मिली है l इसके बाद विद्यार्थियों को दूसरे कंपनी फाइन कोट्स लिमिटेड का दौरा कराया गया l
विद्यार्थियों को हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चरल कारपोरेशन के बहादुरगढ़ स्थित औद्योगिक सम्पदा में बसी नास्तिक टेक्नोलॉजीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का भी दौरा कराया गया l यह कंपनी पावरबक्स, स्पीकर्स, इयरबड्स आदि का निर्माण करके इन्हे पोर्टॉनिक्स , बोट, आई-बाल जैसे प्रख्यात कंपनियों को अपने उत्पाद सप्लाई कराती हैl छात्रों को इन सभी उत्पादों का निर्माण प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी l कंपनी के प्रबंध निदेशक अनिल कक्कड़ ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में गुणवत्ता ही कंपनी के उत्पाद को ग्राहक के करीब लाएगी l ग्राहकों के मांग के अनुसार नये नये उत्पादों को बाजार में उतरा जाता है l छात्रों द्वारा मैनेजमेंट सम्बंधित सवाल किया गया जिसका उत्तर व्यावहारिक उदाहरण देकर समझाया गया l व्यवसाय प्रबंध के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर मुराद अली ने कहा कि ऐसे भ्रमण से व्यवसाय प्रबंध के विद्यार्थियों को अलग अलग उद्योगों का तुलनात्मक अनावरण करने में मदद मिलती है l समरीन तबस्सुम ने कंपनी के प्रबंध निदेशक अनिल कक्कड़ को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया एवं मोहित सिंह भटिआ ने धन्यवाद ज्ञापन किया l